सत्य इस संसार की सबसे बड़ी शक्ति हैं और सत्य सबसे मजबूत और ताकतवर होता हैं इसे कभी हराया नहीं जानते सकता. भले ही घनघोर अंधेरा क्यों ना हो रोशनी की एक किरण आशा की एक नई किरण बनकर जरूर निकलती

है . घनघोर अंधेरे में चमकती वो रोशनी ही सत्य है जहां हर इंसान उस रोशनी में चलकर अपना जीवन खूबसूरत बना सकता हैं.

रोशनी तो मिल गयी लेकिन क्या आप उस रोशनी पर चल पाओगे?? रोशनी यानी सत्य और सत्य के रास्ते बहुत कठिन होते हैं और झूठ के रास्ते बहुत आसान जिसमें सबकुछ बहुत ही आसानी से मिल जाता हैं लेकिन सत्य के कठिन रास्ते पर चलकर ही आप परमेश्वर के करीब पहुंच सकते हो और अगर आपको उस परमेश्वर पर यकीन हैं तो वो कठिन से कठिन रास्ता भी आसान हो जाता हैं.